BIG NEWS : राजस्थान की निम्बाहेड़ा थाना पुलिस और अफीम की तस्करी, जैसे ही मनासा के रूपेश ने लगाया टॉप गैर तो रास्ते में मिली खाकी की घेराबंदी, जब अधिकारियों ने रोककर ली तलाशी तो उड़ गए होश, जानिये कितनी मात्रा में ले जा रहा था अवैध मादक पदार्थ, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

April 23, 2024, 8:14 pm




चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान बाईक सवार एक व्यक्ति के कब्जे से 600 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाही हेतू चलाये जा रहे ऑपरेशन नार्काेस के तहत एएसपी परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के निर्देशन व थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर पु.नि के सुपरविजन में सोमवार को देवेन्द्र कुमार उ.नि. ईन्चार्ज थाना कोतवाली निम्बाहेडा मय जाप्ता हैड कानि हरविन्द्र सिंह, कानि. अमित, राकेश, रामकेश, विजय सिह, हेमन्त व राजेन्द्र सिंह द्वारा नीमच- चितौड़गढ़ हाईवे रोड जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंन्दी के दौरान नीमच की तरफ से आ रहे मोटर साईकिल सवार एक व्यक्ति को रुकवाकर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 600 ग्राम अवैध अफीम मिली। उक्त अवैध अफीम व मोटर साईकिल को जब्त कर आरोपी मध्यप्रदेश के नीमच जिले के रायसिंहपुरा थाना मनासा निवासी 22 वर्षीय रूपेश गन्धव पुत्र मॉगीलाल ढोली को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP