KHABAR : नीमच-मंदसौर संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने मल्हारगढ विधानसभा मंडल में किया जनसंपर्क, बोले- मोदी सरकार की योजनाओं से क्षेत्र हो रहा रोशन, पढ़े खबर 

April 23, 2024, 8:23 pm




मंदसौर/नीमच। मंगलवार सांसद सुधीर गुप्ता ने मंदसौर संसदीय क्षेत्र की मल्हारगढ विधानसभा के मल्हारगढ मण्डल में बरखेडा देव, मनासा खुर्द,झार्डा, बड पिपलिया, बरूजना, लीम्बावास, रिच्छा में संगठनात्मक कार्य एंव प्रचार अभियान में भाग लिया। जनसंपर्क के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा है। प्रधानमंत्री सोभाग्य योजना के तहत कई परिवारो के बिजली कनेक्शन निशुल्क उपलब्ध कराए गए है। कृषि के ़क्षेत्र में मल्हारगढ सिंचाई योजना से क्षेत्र के ग्रामों की भूमि सिंचित होने से यहां के किसान लाभान्वित होंगे। गांधीसागर जलसमुह जल प्रदाय योजना फेस 2 के तहत संसदीय क्षेत्र के अन्य ग्रामों के साथ नारायणगढ के गांवो में भी पानी पहुंचने से लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं ़शिक्षा के क्षेत्र में पीएमश्री स्कूल की सौगात, नवीन महाविघलयों का निर्माण होने से शिक्षा के क्षेत्र में बढावा मिलेगा। उर्जा के क्षेत्र में भी कई कार्य हुए है। भाजपा सरकार ने गांव-गांव में पेयल योजना के तहत टंकियो का निर्माण कर पेयजल सुविधा का लाभ दिया है। ग्रामीण क्षेत्र के परिवेश को भाजपा ने बदला है। स्कूल, आंगनवाडी भवन के साथ सिंचाई,सडक बिजली की सुविधाओं का विस्तार होने से आज ग्रामीण परिवेश बदलता जा रहा है। सिंचाई परियोजनाओं के माध्यम से हर खेत तक पानी पहुंचने से क्षेत्र की भूमि सिंचित होने से किसानों की आय बढेगी। महिला शसक्तिकरण को भी बढावा दिया है, चाहे वह सुकन्या योजना, मातृत्व वंदन योजना या उज्जवला योजना हो मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंचाया है। सांसद गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार का संकल्प पत्र गरीबो, महिलाओं, युवाओं की आशाओं का केन्द्र बिन्दु है। हम जहां 3 करोड़ लखपति दीदी बनाई जाएगी। इसी के साथ ही 70 साल से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभ मिलेगा। जिनके सिर पर छत नही है आवास योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक राजेश दीक्षित, प्रभारी मानसिंह मच्छोपुरिया, भाजपा जिला मंत्री  केपी सिंह, नरेंद्र पाटीदार, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र जाट, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल डाका, मंडल महामंत्री  नीरज जोशी, गौरव अग्रवाल, अरविंद पाटीदार, सौरभ कोठरी, बंशी धनगर, बंशी राठौर, जगदीश बैरागी सहित पदाधिकारी, मंडल मोर्चा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP