KHABAR : कलेक्टर ने पौधा क्रय कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, बोले- पर्यावरण, जल एवं ऊर्जा संरक्षण के साथ ही पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाये, पढ़े खबर 

April 25, 2024, 7:39 pm




नीमच। जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आयोजित किये जा रहे मतदाता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत गुरूवार को कलेक्‍टोरेट परिसर नीमच में उद्यानिकी विभाग व्‍दारा मिशन लाइफ अभियान अंतर्गत मीठा नीम, गिलाई, तुलसी, कटहलआदि पौधों के विक्रय के लिये बिक्री स्‍टॉल लगाया गया, जिससे कि पौधा रोपण के लिये आमजनों को सहजता से पौधे उपलब्‍ध हो सके। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने गुरूवार को जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद एवं अन्‍य अधिकारियों के साथ पौधा विक्रय स्‍टॉल पर पहुंचकर, 500 रूपये का नगद भुगतान कर मीठे नीम का पौधा क्रय किया और उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को आगामी 13 मई 2024 को मतदान दिवस पर मतदान केंद्र पहुंचकर, अपने मताधिकार का उपयोग अवश्‍य करने की शपथ दिलाई। कलेक्‍टर जैन ने उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं ऊर्जा संरक्षण की शपथ दिलाते हुए पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने का आव्‍हान किया। इस मौके पर उपस्थि‍त अधिकारी-कर्मचारियों ने भी कलेक्‍टोरेट में स्‍थापित पौधा विक्रय स्‍टॉल से पौधे क्रय किये और पौध रोपण करने व पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनने का संकल्‍प दोहराया। इस मौके पर एडीएम लक्ष्‍मी गामड, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर किरण आंजना, मयूरी जोक एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास चंद्रसिह धार्वे भी उपस्थि‍त थे।   

संबंधित समाचार

VOICE OF MP