KHABAR : क्रीड़ा परिसर में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब मई माह की इस तारीख तक आवेदन आमंत्रित, पढ़े खबर 

May 5, 2024, 11:16 am




खरगोन। जनजातीय कार्यविभाग द्वारा संचालित शासकीय बालक क्रीड़ा परिसर खरगोन में सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए अनुसूचित जनजाति संवर्ग के खिलाड़ी छात्रों से आवेदन आमत्रित करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल से 30 मई 2024 कर दी गई है। क्रीड़ा परिसर खरगोन में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र अब 30 मई 2024 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।    सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग प्रशांत आर्य ने बताया कि आवेदन करने वाले छात्रों को आवेदन फॉर्म के साथ जाति प्रमाण पत्र, पिछली कक्षा उत्तीर्ण की अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र एवं दो पासपोर्ट फोटो संलग्न करना अनिवार्य है। चयन परीक्षा के समय मूल अंकसूची एवं समस्त मूल दस्तावेज साथ में लाना अनिवार्य है। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के खेल कूद प्रमाण पत्र होने पर उनकी भी छायाप्रति संलग्न किये जा सकते हैं। संस्थान के मिनी वर्ग में प्रवेश के लिए छात्रों को कक्षा पांचवी, जूनियर वर्ग के लिए कक्षा आठवीं एवं सीनियर वर्ग में प्रवेश के लिए कक्षा दसवीं उत्तीर्ण करना आवश्यक है। मिनी समूह में 11 से 14 वर्ष, जुनियर समूह में 14 से 16 वर्ष एवं सीनियर समूह में 16 से 18 वर्ष के छात्रों का चयन शारीरिक परीक्षण एवं बेटरी टेस्ट के अनुसार किया जायेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी केलिए शासकीय बालक क्रीड़ा परिसर के कोच योगेश वाघ से मोबाईल नंबर 9827329444 पर सम्पर्क किया जा सकता है।       आवेदन के लिए छात्र आवेदन फॉर्म अपने विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय या जनजातीय कार्य विभाग की क्रीड़ा शाखा से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते हैं। संस्थान में प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा 15 से 25 जून के मध्य जिला मुख्यालय पर ली जायेगी। जिसमें चयन परीक्षा, शारीरिक परीक्षण एवं बैटरी टेस्ट होगा। बेटरी टेस्ट में छात्रों को 100 मीटर दौड़, स्टेडिंग ब्राड जम्प, शटल रन, सीट अप, अपर बाड़ी बेडिंग एंड रीच, लम्बी कूद, ऊंची कूद एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। छात्रों को अच्छी शारीरिक क्षमता एवं अंको की वरिष्ठता के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। छात्र को अनुसूचित जनजाति का होना आवश्यक है। चयनित छात्र को अध्यापन के लिए क्रीड़ा परिसर के नजदीकी विद्यालय में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। प्रवेश के लिए क्षेत्र, संभाग एवं जिले का कोई बंधन नहीं है।  

संबंधित समाचार

VOICE OF MP