BIG NEWS : यातायात पुलिस नीमच ने बोहरागली, दाना गली में व्यवस्था कराई सृदढ़, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बनाए 35 चालान, वसूल किए 13300 रूपए, पढ़े खबर   

May 5, 2024, 11:22 am




नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अति पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात वैशाली सिंह के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी उर्मिला चौहान एवं सुबेदार धर्मेन्द्रसिंह गौर द्वारा टीम के साथ कमलचौक, बोहरा गली, दाना गली आदि पर पैदल भ्रमण कर गलत तरीके से पार्क किये वाहनो को हटवाया व दुकानदारो द्वारा रोड पर मनमाने ढंग से किये गये अतिक्रमण को हटवाया व सभी दुकानदारो एवं व्यापारी एसोसीएशन प्रमुख से चर्चा कर दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवाने हेतु समझाईश दी साथ ही रोड पर खडे हाथ ठेलों एवं रास्ते पर गलत ढंग से पार्क आटोचालको को वाहनों को निर्धारित आटोस्टेण्ड पर वाहन पार्क करने की समझाईश देते हुए हिदायत दी की भविष्य में यदि आटो निर्धारित आटो स्टेण्ड पर पार्क नही पाये गये तो चालानी कार्यवाही की जावेगी।  साथ ही यातायात टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान बिना हेलमेट वाहन चालकों के विरुद्ध 21 चालान बनाकर समन राशि 6300 रुपये, बिना सिट बेल्ट वाहन चालकों के विरुद्ध 12 चालान बनाकर समन राशि 6000 रुपये अन्य वाहन चालको के विरूद्ध 02 चालान बनाये जाकर समन राशी 1000 रूपये वसूल की गई। इस प्रकार यातायात पुलिस नीमच द्वारा कुल 35 चालान बनाये जा राशि 13300 रूपये वसूल की गई।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP