KHABAR : नामांकन के आठवे दिन प्राप्त हुआ पांच अभ्‍यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र, 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक कुल 10 अभ्‍यर्थियों ने प्रस्‍तुत किये नाम, पढ़े खबर

April 26, 2024, 1:19 pm




मंदसौर। लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार मंदसौर संसदीय क्षेत्र 23 के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये गए। नामांकन के आठवे दिन पांच अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्‍तुत किया। जिसमें दिलीप सिंह गुर्जर ने 2 नाम निर्देशन, नंदकिशोर, कन्‍हैयालाल, सुशील एवं इस्‍माइल ने 1-1 नाम निर्देशन प्रस्‍तुत किया गया। नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/  पर देखी जा सकती हैं। 26 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशी 29 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 13 मई को होगा। मतदान की मतगणना 4 जून को होगी। 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक कुल 10 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन प्रस्‍तुत किये है। जिसमें दिलीप सिंह गुर्जर (इंडियन नेशनल कांग्रेस), सुधीर गुप्‍ता (भारतीय जनता पार्टी), सईद अहमद (निर्दलीय), रण विजय (निर्दलीय), अमन अगरवाल (अखिल भारतीय परिवार पार्टी), कन्‍हैयालाल (बहुजन समाज पार्टी), मुरलीधर चिचानी (निर्दलीय), नंदकिशोर (इंडियन नेशनल कांग्रेस), सुशील (निर्दलीय) एवं इस्‍माइल (निर्दलीय) ने नाम निर्देशन प्रस्‍तुत किये है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP