KHABAR : इंदौर में संपन्न हुआ 135वां उपकार दिवस, मोटिवेशनल स्पीकर ने बताए जिंदगी में बैलेंस बनाने के टीप्स, बच्चों ने दी नाटिका की प्रस्तुति, पढे़ खबर

May 6, 2024, 5:09 pm




इंदौर। श्री दिगंबर जैन कुंदकुंद परमागम ट्रस्ट द्वारा रविंद्र नाट्य ग्रह इंदौर में ‘जिन दर्शन से निज दर्शन की ओर...’ थीम पर एक आयोजन किया गया। इसमें अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर एस.पी. भारिल्ल ने अपनी शिरकत दी और अपने उद्बोधन में डेढ़ घंटे तक पूरा समां बांधे रखा। लगभग 1500 से अधिक समाजजन की उपस्थिति रही। डॉ.भारिल्ल ने अपने उद्बोधन में आज की जिंदगी में बैलेंस बनाने हेतु जो उलझन बनी हुई है उसके बारे में बहुत ही सरल भाषा में सभी को समझाया और सभी समाजजन ने उसकी खूब सराहना भी की। कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को साधर्मी अभिनंदन समारोह के साथ हुई। इसमें इंदौर समाज के दो प्रतिष्ठित साधर्मीजनों का अभिनंदन किया गया। इसके बाद महिला मंडल साधना नगर एवं पाठशाला के बच्चों द्वारा गुरुदेव कानजी स्वामी के आध्यात्म के आधार पर ‘निमित्त-उपादान’ बहुत ही सुंदर नाटिका प्रस्तुति की गई साथ ही पाठशाला पलासिया के बच्चों द्वारा उनके जीवन पर आधारित सुंदर भजन को मौखिक रूप से प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। जबलपुर से पधारे ब्रह्मचारी पं. श्रेणिक जैन ने स्वामी के जीवन में घटित कई घटनाओं से सभी को अवगत कराया। डॉ. एस.पी. भारिल्ल ने संपूर्ण कार्यक्रम व बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा की। अंत में दिल्ली से पधारे भजन गायक संजीव जैन ने अपने आध्यात्मिक भजनों से सबको सराबोर कर दिया। उन्होंने स्वरचित सभी भजनों को अपने मधुर कंठ से प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। रविन्द्र नाट्यगृह में आयोजित कार्यक्रम में पूरे इन्दौर समाज से सभी मंडलों के अध्यक्ष, मंत्री के साथ समाज के प्रतिष्ठित वर्ग ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम का संचालन विजय बड़जात्या एवं राजेश काला ने किया तथा समाज से पधारे सभी श्रेष्ठीजन व साधर्मीजनों का उपस्थित जन समुदाय का आभार पदम की पहाड़िया ने माना।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP