BIG NEWS : नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने किया मल्हारगढ विधानसभा के बुढा मंडल में जनसंपर्क, मतदाताओं से आशीर्वाद लेकर बोले- सडकों के आधुनिकीकरण ने बदल दिया ग्रामीण परिवेश, पढ़े खबर 

April 26, 2024, 8:12 pm




मंदसौर/नीमच। मोदी सरकार के नेतृत्व में 10 वर्षीय कार्यकाल में संसदीय क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए है। चाहे वह रेलवे ओवर ब्रिज,विघुतिकरण,अंडर ब्रिज का कार्य, स्वास्थ्य के क्षेत्र में सडको के आधुनिकरण ने संसदीय क्षेत्र की तस्वीर बदल दी है। मंदसौर से संजीत मार्ग बनने से आसपास के ग्रामीणों का आवागमन आसान हो रहा है। इतना ही नहीं गांव-गांव में पेयजल टंकियों का निर्माण होने से हर घर तक पानी पहुंच रहा है। मोदी सरकार की योजनाओं से आज ग्रामीण परिवेश बदलता जा रहा है। यह बात भाजपा सांसद प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने मल्हारगढ विधानसभा बुढा मंडल के ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान कही। जनसंपर्क के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता का जगह-जगह पुष्प मालाओं से स्वागत भी किया। शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी सांसद सुधीर गुप्ता ने संसदीय क्षेत्र के मल्हारगढ विधानसभा के बुढा मंडल में बिल्लोद, खेडा खूंटी, खात्याखेडी ़ देवगढ़, हाथी बोलिया ़ बोरखेड़ी चारण, बरखेड़ा डांगी, हिंगोरिया बड़ा, संजीत, अरनिया जटिया छायन, दोबडा, सरवानिया, टकरावद, खडपालिया, आंतरी खुर्द, गोपालपुरा, कित्तुखेडी, ईरली, बुढा में संगठनात्मक कार्य एंव प्रचार अभियान में भाग लिया।जनसंपर्क के दौरान सुधीर गुप्ता ने कहा कि दस वर्षाे में मोदी जी के नेतृत्व में संसदीय क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई है। शिक्षा स्वास्थ, रेलवे, सडक, कृषि के साथ मोदी जी की योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिला है। कृषि क्षेत्र में मल्हारगढ सिंचाई परियोजना से क्षेत्र के 125 ग्रामों की 46 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। सिंचाई रकबा बढने के साथ किसानों को भी आर्थिक लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं मंदसौर संजीत टु लेन मार्ग बनने से अब आवागमन में आसानी हो रही है। शिक्षा के क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल खुलने से शिक्षा के नए आयाम खुलेंगे। बुढा के शा हाइस्कुल गल्स स्कुल का पीएमश्री योजना के तहत उन्नयन होने, सौर उर्जा के सोलर प्लांट खुलने के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के पक्के मकान बनाने के सपने पुरे हो रहे है। भाजपा सरकार ने लोगों की मुलभुत सुविधाओं का विस्तार किया है। उन्होने लोगों से कहा कि अब तीसरी बार नरेन्द्र मोदी सरकार बनाने में सहयोग करें। मल्हारगढ़ विधानसभा प्रभारी मानसिंह मच्छोपुरिया ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में सांसद सुधीर गुप्ता ने हर क्षेत्र में विकास किया है। संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के पक्के मकान बनने से लोगों के पक्के मकान बनाने के सपने पुरे हुए है। इतना ही नहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत शोचालयों के निर्माण के साथ शिक्षा और खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए किसानों के लिए सिंचाई योजना से लाभ किया है। इस बार फिर मोदी सरकार के नेतृत्व में सांसद सुधीर गुप्ता को विजयश्री दिलाकर क्षेत्र की उन्नति में योगदान दे। इस दौरान संयोजक राजेश दीक्षित, मंडल अध्यक्ष राजेंद्रसिंह राणा, मंडल महामंत्री सुनील पाटीदार, गोविंद कंडारा, विधानसभा सोशल मिडिया प्रभारी इंद्रजीत भट्ट, जिला मंत्री केपी बन्ना, वरिष्ठ नेता शरद जैन, बालाशंकर धाकड़, डॉ, प्रह्लाद डांगी, फूलसिंह चौहान, गोवर्धन डांगी, रमेश सेन, हरिशंकर माली, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल पाटीदार, इंदरमल राठौर, सज्जनसिंह, जनपद सदस्य शांतिलाल गोवरी, विकास जैन, राजेश पाटीदार, नरसिंह खींची, दिलीप डांगी, उम्मेदसिंह, बाबूलाल भाटी, नरेंद्रसिंह सहित क्षेत्र के कार्यकर्ता और आम नागरिक मौजूद थे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP