BIG NEWS : चित्तौड़गढ़ में भयानक हादसा, ड्यूटी से घर लौट रहा था मनीष, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आया काल, फिर जैसे ही..., घटना की भनक लगते ही परिवार में पसरा मातम, पढ़े खबर 

May 7, 2024, 1:23 pm




चित्तौड़गढ़। शहर के पुठोली इलाके में सोमवार देर रात को एक बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक ट्रांसपोर्ट में नौकरी करता था। ड्यूटी से फ्री होकर वो अपने घर जा ही रहा था कि पीछे से एक ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। सूचना के बाद गंगरार थाना पुलिस मौके पर भी पहुंची। हालत गंभीर होने के कारण घायल को तुरंत उदयपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। मृतक के शव को वापस चित्तौड़गढ़ लाया गया। जहां मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया। बीच रास्ते में तोड़ा दम पुठोली निवासी मनीष (30) पुत्र कैलाश तेली देर रात को गंगरार से ड्यूटी कर बाइक पर अपने घर लौट रहा था। इस दौरान हिंदुस्तान जिंक रोड के पास पहुंचते ही एक ट्रेलर की टक्कर से वह नीचे गिर पड़ा। युवक के सिर पर गंभीर चोट भी लगी। हिंदुस्तान जिंक के बाहर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर एंबुलेंस पहुंची और तुरंत उसे जिला हॉस्पिटल ले कर आए। गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत उदयपुर रेफर कर दिया गया। बीच रास्ते में ही मनीष तेली की मौत हो गई। इस कारण उसके शव को वापस चित्तौड़गढ़ लाया गया और मोर्चरी में रखवाया गया। मौके पर गंगरार थाना पुलिस भी पहुंच गई थी। एएसआई देवी सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम किया गया और इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। एक महीने पहले ही हुई थी बहनों की शादी युवक ट्रांसपोर्ट में कंप्यूटर ऑपरेटर की पोस्ट पर काम करता था। उसका बड़ा भाई हिंदुस्तान जिंक में मजदूरी का काम करता था। परिजनों का कहना है कि मनीष छोटा है, लेकिन समझदार ज्यादा होने के कारण घर के मैनेजमेंट का काम वही देखता था। उसकी दो बहनें भी है जिनकी एक महीने पहले ही शादी हुई थी।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP