BIG NEWS :पीएम मोदी का एमपी में 7वां दौरा, खरगोन में नवग्रह मेला स्थल पर सभा को किया संबोधित, कांग्रेस पर साधा निशाना बाबा साहेब से नफरत करती है, कहा- परिवारवादियों ने झूठा इतिहास लिखा, पढे़ खबर

May 7, 2024, 12:41 pm




खरगोन। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले अपनी अपनी विरासत बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे। अपने बच्चों को अपनी पार्टी सौंपकर जाने के लिए। इन्हें आपके सुख दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता। इंडी वालों की एक फेवरेट कहावत है। आपना काम बनता... भाड़ में जाए जनता...   पीएम मोदी खरगोन में नवग्रह मेला स्थल पर सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश में वोट जिहाद चलेगा या राम राज्य।   उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा कि उनके ही लोग जो कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं। वो कांग्रेस के खतरनाक इरादे बता रहे हैं। मोदी ने कहा- एक नेता ने बताया कांग्रेस पर मुस्लिम लीग और माओवादियों ने कब्जा कर लिया है। एक ने कहा कांग्रेस के शहजादे का इरादा राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने का है। चौथे व्यक्ति ने कहा ये लोग पिछले दो साल से एक बड़ी साजिश में जुटे हैं। कांग्रेस में चर्चा हुई है कि मोदी को झूठे आरोप में फंसाओ, इसलिए आज कल संविधान को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है।   खरगोन लोकसभा सीट से भाजपा ने गजेंद्र सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है। उनका मुकाबला कांग्रेस के पोरलाल खरते से है।   खरगोन के बाद पीएम मोदी धार में जनसभा करेंगे। पीएम मोदी का इस लोकसभा चुनाव में एक महीने के अंदर एमपी का ये 7वां दौरा है। वे एमपी में 6 जनसभा और 2 रोड शो कर चुके हैं।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP