KHABAR : आयोग को प्रतिदिन दी जाने वाली रिपोर्ट में ढिलाई नहीं बरती जाए, प्रेक्षकगणों ने ली लोकसभा निर्वाचन के संबंध में बैठक, दिए आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर 

April 28, 2024, 3:38 pm




रतलाम। प्रतिदिन निर्वाचन आयोग को जिले से जो रिपोर्ट जाती है वह त्रुटिरहित हो, उसमें कोई ढिलाई नहीं बऱती जाए, समय पर रिपोर्ट आयोग को प्रेषित की जाए। उक्त निर्देश प्रेक्षकगणों द्वारा शनिवार को आयोजित बैठकों में दिए गए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः तथा शाम को आयोजित बैठकों से केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक अबूबक्र सिद्धिक तथा ज्योति यादव आनलाईन जुडे थे, सामान्य प्रेक्षक वी. संपत, केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक सजीत नायर, पुलिस प्रेक्षक एम. विजय लक्ष्मी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर आर.एस. मंडलोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, जिले के सभी एसडीएम तथा नोडल अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। सामान्य प्रेक्षकगण अबूबक्र सिद्धिक तथा ज्योति यादव तथा वी. संपत जिले में चुनावी तैयारी तथा जिले के परिदृश्य से अवगत हुए। प्रेक्षकों ने पीपीटी के माध्यम से तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर बाथम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव द्वारा तथ्यवार जानकारी दी गई। सामान्य प्रेक्षक संपत जिले में मतदान केन्द्रों की संख्या, क्रिटिकल मतदान केंद्र, संवेदनशील मतदान क्षेत्र, मतदाता संख्या, पुलिस अधिकारियों, जवानों की संख्या, सेक्टर अधिकारी नियुक्ति, एनफोर्समेंट एजेंसियों के कार्य आदि से अवगत हुए। चुनावी खर्च पर निगरानी रखने वाली विभिन्न मॉनिटरिंग एजेंसियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के प्रकाश में जिले की तैयारी से अवगत हुए। इसी प्रकार केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक सजीत नायर बैठक में अभ्यर्थियों तथा उनसे संबंधित व्यक्तियों के खर्चे पर निगरानी के संबंध में अब तक की गई कार्रवाई तथा प्रगति से अवगत हुए। आयोग के दिशा निर्देशों से संबंधित नोडल अधिकारियों को अवगत कराया। एफएसटी तथा एसएसटी को निर्देशित किया कि नाके नहीं छोड़े, नाके पर लगातार तैनाती रहे, डेली रिपोर्टिंग करते रहें। वेबकास्टिंग से नाकों पर नजर रखी जाए। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि बैंकों में संदेहास्पद लेनदेन के अलावा पेटीएम तथा अन्य मोबाइल ऐप द्वारा किए जाने वाले मनी ट्रांसफर पर भी नजर रखी जाए। जिला आबकारी अधिकारी को शराब की अवैध रूप से आवाजाही पर नियंत्रण रखने के लिए निर्देशित किया। जिले की सीमाओं पर शराब की आवाजाही पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वॉड को निर्देशित किया कि संदेहास्पद लगने वाले वाहनों को चेक किया जाए, बसें भी चेक की जाए। जिला व्यय निगरानी समिति को निर्देशित किया कि शैडो रजिस्टर प्रॉपर रूप से मेंटेन करें, वीडियोग्राफी तथा वाहनों के इस्तेमाल पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए।  

संबंधित समाचार

VOICE OF MP