रतलाम। चौथे चरण के मतदान के लिए रतलाम - झाबुआ - आलीराजपुर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। मतदान शुरू होने से पहले ही पोलिंग बूथ्स पर कतारें लग चुकी हैं।
रतलाम शहर के वार्ड 9 के बूथ क्रमांक में ईवीएम में खराबी आ जाने से आधे घंटे तक वोटिंग बंद रही। भाजपा नेताओं ने संबंधित अधिकारियों के समक्ष विरोध जताया। इंजीनियर की टीम आने के बाद वोटिंग शुरू हो पाई।