GYAPAN : नीमच शहर का आंबेडकर मार्ग और नागौरी पेट्रोल पंप, जब हुई मारपीट की ये घटना तो युवकों के समर्थन में उतरा समाज, एसपी को ज्ञापन सौंप उठाई ये आवाज, पढ़े खबर 

April 28, 2024, 4:26 pm




नीमच। शहर के केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अंबेडकर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप पर यादव समाज के युवकों और कर्मचारियों के बीच पैसे की लेनदेन की बात को लेकर शनिवार की रात विवाद हो गया था। इसके बाद कर्मचारी और युवकों के बीच जमकर मारपीट भी हुई, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसी मामले में रविवार को यादव महासभा के बैनर तले समाज जनों ने एसपी अंकित जायसवाल के नाम एक ज्ञापन केंट थाने पर दिया और पेट्रोल पंप पर युवकों के साथ मारपीट करने वाले कर्मचारी और थाने में घुसकर धमकी देने वाले अनिल नागौरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की।  उन्होंने बताया कि यादव समाज का युवक कुणाल खुआर अपने दोस्त के साथ अनिल नागौरी के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने गया था। जहां पर उसने 500 का नोट देकर 100 का पेट्रोल भरवाया और शेष राशी लेना वह भूल गया। 15 मिनट बाद जब उन्हें याद आया तो वह वापस शेष रुपए लेने पेट्रोल पंप पर पहुंचे तो कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की और उल्टा कर्मचारियों के आवेदन पर युवकों को रात भर थाने में बिठा कर रखा और 151 की कार्रवाई कर दी। जबकि युवकों द्वारा भी कैंट थाने पर आवेदन दिया गया जिस पर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके साथ ही युवकों को अगले दिन सुबह भाजपा नेता अनिल नागौरी ने केंट थाने पर धमकी दी की तुम लोगों की हिम्मत कैसे हुई मेरा पेट्रोल पंप पर लड़ाई झगड़ा करने की तुम लोगों को मैं जेल पहुंचाऊंगा। मेरी थाने से लेकर कोर्ट तक पहचान है और तुम मुझे जानते नहीं हो मैं भाजपा का बड़ा नेता हूं तुम्हारा जीना दुश्वार कर दूंगा। ज्ञापन देकर यादव ज्ञापन देकर यादव समाज जनों ने पेट्रोल पंप पर मारपीट करने वाले कर्मचारियों और धमकी देने वाले अनिल नागौरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP