NEWS : भारत विकास परिषद् शाखा चितौड़गढ़ एवं शिव सेना के संयुक्त तत्वावधान में अज्ञात दिवंगतों का कलश रथ हरिद्वार के लिए रवाना, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

April 29, 2024, 10:55 am




चित्तौड़गढ़। भारत विकास परिषद् शाखा चितौड़गढ़ एवं शिव सेना के संयुक्त तत्वावधान में चितौड़गढ़ शहर मोक्ष धाम में अज्ञात एवं असहाय शवों का राजस्थान प्रशाशन व भारत विकास परिषद के आर्थिक सहयोग से अंतिम संस्कार हिंदू धर्म के पूर्ण विधान पूर्वक  गोपाल वैद के द्वारा किया जाता है। पुरे वर्ष व चितौड़गढ़ जिले अन्य मोक्ष धाम से कुल 111 शवों अस्थिया एकत्रित कर आज अस्थि कलश रथ चितौड़गढ़ शहर में गाजे बाजे के साथ भ्रमण कर दोपहर 2.00 बजे कलेक्टरी चौराहे पर पहुंचा तथा वहां विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की। गोपाल वैद की माताजी नर्बदा देवी व  कमल जैन भारत विकास परिषद के संरक्षक द्वारा अस्थि रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अस्थि कलश रथ के सारथी गोपाल वैद रहे हैं जिनके  साथ शिव,रत्न माली , दिव्यांश वैद, शम्भू गाडरी, इत्यादि जो कि वर्ष 2006 से नियमित रूप से प्रति वर्ष ले जा रहे। यह रथ कल हरिद्वार पहुंच कर हिंदू वर्ष का पवित्र मास वैशाख कृष्ण पक्ष की छठ को मां गंगा के जल में प्रवाहित कि जायेगी। अस्थि कलश रथ को कलेक्टरी चोराहे पर पुष्पांजलि अर्पित करने भारत विकास परिषद् शाखा चितौड़गढ़ के सदस्य नरेंद्र कुमार जोशी सचिव, बृजेश मोदानी, रमेश चंद्र ईनाणी,फतह सिंह देवपुरा, सत्य प्रकाश निगम, शशि सनाढ्य, अर्चना मोदानी अलका जैन, बाल कृष्ण धुत व जोगेन्दर सिंह अध्यक्ष सर्व पंथ समाधान मंच, जितेन्द्र सिंह सिख समाज, राजपूत समाज ,शिव सेना सदस्य, आदि द्वारा अर्पित की गई है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP