KHABAR : लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन की पहल, जिले में 1 लाख मतदाताओं के घर मतदाता पर्ची के साथ देंगे आमंत्रण पत्र, पढे़ खबर

April 30, 2024, 12:35 pm




बहरानपुर। प्रिय मतदाता, भेज रहे निमंत्रण चुनाव पर्व का। 13 मई भूल ना जाना दिन देश के गर्व का। प्रत्येक मतदाता मतदान कर नैतिक कर्त्तव्य का पालन करें।श् यह स्लोगन लिखा एक आमंत्रण पत्र आने वाले दिनों में बीएलओ मतदाताओं को घर घर जाकर वितरीत करेंगे। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या मित्तल की ओर से 1 लाख आमंत्रण पत्र छपवाए गए हैं। प्रत्येक घर में एक आमंत्रण पत्र दिया जाएगा। स्वीप गतिविधि के तहत यह पहल जिला प्रशासन ने की है। आमंत्रण पत्र के ऊपर की ओर चुनाव का पर्व, देश का गर्व लिखा है जबकि नीचे की ओर वोट दो बुरहानपुर स्वीप गतिविधि लिखा है। इससे कुछ आगे चलकर नेपानगर में नगर पालिका ने एक पहल और की है। नगर पालिका की ओर से नेपानगर शहरी क्षेत्र के 29 मतदान केंद्र पर 29 बीएलओ को पीले चावल दिए जाएंगे। यह पीले चावल बीएलओ मतदाताओं की चौखट पर पहुंचकर रखेंगे। 3 चीजें मतदाताओं को देंगे नेपानगर के अनुविभागीय अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी अजमेरसिंह गौड़ के अनुसार बीएलओ के माध्यम से वोटर गाइड, मतदाता पर्ची और आमंत्रण प्रत्येक मतदाता को दिया जाएगा। स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न तरीके से आमजन को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत ही आमंत्रण पत्र की भी पहल की जा रही है। नपा की ओर से देंगे पीले चावल नगर पालिका सीएमओ धीरेंद्र सिकरवार, जनसंपर्क अधिकारी नरेंद्र तंवर ने बताया नेपानगर नगरीय क्षेत्र में 29 मतदान केंद्र और इतने ही बीएलओ हैं। सभी को पीले चावल दिए जाएंगे ताकि वह मतदाताओं के घर पहुंचकर उन्हें आमंत्रण पत्र, वोटर पर्ची के साथ पीले चावल चौखट पर रखकर आमंत्रण दें। करीब एक लाख आमंत्रण पत्र छपवाए गए- कलेक्टर कलेक्टर भव्या मित्तल के अनुसार करीब एक लाख आमंत्रण पत्र छपवाए गए हैं जिन्हें मतदाता पर्ची के साथ घर घर जाकर बीएलओ द्वारा दिया जाएगा। प्रत्येक परिवार को एक आमंत्रण पत्र दिया जाएगा।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP