BIG NEWS : लोकसभा चुनाव 2024 के तहत मतदान से पहले जिला दंडाधिकारी ने किया पांच आरोपियों को जिला बदर, अब इन जिलों की सीमाओं से रहेंगे दूर, पढ़े खबर 

May 2, 2024, 11:23 am




धार। जिला दण्डाधिकारी प्रियंक मिश्रा ने विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलग्न होने पर जिले के 5 अपराधियों को 3-3 माह की कालावधि के लिये जिला बदर किये जाने के निष्कासन आदेश जारी किये हैं। इनमें इलियास उर्फ राजा पिता जलाल निवासी ग्राम रामनगर केसुर थाना सादलपुर जिला धार, मनोज पिता मांगीलाल वसुनिया निवासी ग्राम खडी थाना सादलपुर जिला धार, नरेन्द्र पिता भगवानसिंह लोधा निवासी ग्राम खडी थाना सादलपुर जिला धार, इंदरसिंह पिता जामसिंह निवासी ग्राम रामपुरा माण्डव थाना माण्डव जिला धार एवं घोटिया उर्फ छोटू उर्फ दिलीप पिता दिनेश निवासी ग्राम गाताअवार सिरसोदिया थाना धामनोद जिला धार को 3-3 माह की कालावधि के लिए धार जिला एवं उससे लगे सीमावृत्ति जिले इन्दौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन एवं अलिराजपुर की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश जारी किया है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP