KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के चलते चलाया मतदान जागरूकता अभियान, तनोड़िया में आजीविका मिशन की महिलाओं ने मतदान करने और करवाने की ली शपथ, पढे़ खबर 

May 2, 2024, 5:17 pm




आगर मालवा। लोकसभा निर्वाचन 2024 के चलते आगर जिले के तनोड़िया में गुरुवार को आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित समूह की महिलाओं ने नैतिक मतदान की शपथ ली। कार्यक्रम में समूह महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने और अन्य महिला मतदाताओं को जागरूक कर मतदान करवाने के लिए प्रेरित किया, यहां मतदाता जागरूकता का सन्देश देती रंगोली भी बनाई गई। इस अवसर पर नाबार्ड के महाप्रबंधक सोनी सहित मिशन के जिला और ब्लॉक स्तरीय सदस्य उपस्थित रहे। लोकसभा निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर जिले भर में स्वीप गतिविधयां संचालित की जा रही हैं। जिसके अंतर्गत शहरी क्षेत्रों सहित ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर मतदान करने और करवाने का आवाहन किया जा रहा है। बता दें कि आगर मालवा जिले की आगर विधानसभा सीट देवास संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है, यहां आने वाली 13 तारीख को मतदान होना है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP