KHABAR : यादव के करीबी कैथवास का निष्कासन समाप्त, साढ़े पांच साल बाद कांग्रेस का निर्णय, कमलनाथ समर्थक के सामने निर्दलीय लड़े थे विस चुनाव, पढे़ खबर 

May 4, 2024, 5:34 pm




खंडवा। प्रदेश कांग्रेस संगठन ने शनिवार को खंडवा के निष्कासित कांग्रेस नेता राजकुमार कैथवास का निष्कासन समाप्त कर दिया है। करीब साढ़े पांच साल बाद पार्टी ने निर्णय लिया है। वे अरूण यादव के करीबी है और इस समय खंडवा लोकसभा सीट की कमान भी अरूण यादव संभालें हुए हैं। कैथावास ने कमलनाथ समर्थक पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ जाकर 2018 का विधानसभा चुनाव लड़ा था। बता दें कि राजकुमार कैथवास ने 2018 का विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए शासकीय नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। वे जनपद पंचायत खंडवा में पंचायत इंस्पेक्टर थे। अरूण यादव से उन्हें पूरी उम्मीद थी कि वे उन्हें टिकट दिलाएंगे। लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने 2018 के विधानसभा चुनाव का जिम्मा कमलनाथ को दे दिया। टिकट वितरण में कमलनाथ ने खंडवा सीट से अपने समर्थक कुंदन मालवीय को टिकट दे दिया। ऐसे में राजनीति के कारण सरकारी नौकरी गवां चुके राजकुमार कैथवास ने निर्दलीय चुनाव लड़ा। हालांकि नतीजे आए तो कैथवास और कुंदन दोनों हाथ गए थे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP