BIG NEWS : पिपलियामंडी के रामलाल राठौड़ ने सार्वजनिक हित को देखते हुए छोड़ी अपनी जमीन, नगर परिषद को सौंपा कब्ज़ा, पढ़े रवि पोरवाल की खबर

May 4, 2024, 6:16 pm




पिपलियामंडी। एक इंच जमीन के लिए भाई, भाई का दुश्मन हो जाता हैं। पुलिस और न्यायालय के चक्कर लगाता रहता हैं। लेकिन जमीन का एक छोटा सा टुकड़ा छोड़ने को राजी नहीं होता हैं। लेकिन पिपलियामंडी के एक व्यक्ति ने अपने कब्जे वाली भूमि को सार्वजनिक उपयोग के लिए छोड़कर एक मिसाल पेश की हैं।  रामलाल पिता नानुराम माली निवासी टीलाखेडा पिपलियामण्डी को नगर परिषद पिपलियामण्डी के वार्ड कमांक 6 टीलाखेडा (पिपलिया मण्डी) महात्मा ज्योति बा फुले चौराहा पर 240 वर्ग फीट की भूमि दिनांक 05 मई 1981 को पट्टे पर तत्कालिन ग्राम पंचायत द्वारा दी गई थी, जो रामलाल के कब्जे मे चली आ रही हैं। उक्त भूमि पर रामलाल ने जो रोडी डाल रखी थी उसे स्वैच्छा से हटा लिया और भूमि को सार्वजनीक हित के लिये कब्जे से मुक्त कर नगर परिषद को सुपुर्द कर दिया हैं। साथ ही उक्त भूमि के सम्बंध में रामलाल माली द्वारा न्यायालय मंदसौर में सीआरए 145/2022 विचाराधीन हैं, उसे भी निरस्त करवा दिया जाएगा।  इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कचरमल राठौर, रामलाल राठौर, मूलचंद जादव, भेरूलाल जादव, लालाराम गेहलोत, मन्नालाल राठौर, नवीन लक्षकार, ओम प्रकाश गेहलोत, मांगीलाल राठौर, अभिषेक सैनी, अमित सैनी एवं नगर परिषद की और से सीएमओ प्रवीण सेन, इंजिनियर राजेश उपाध्याय, महावीर जैन, सुनील साहू, आदिल खान एवं अन्य समाजजन उपस्थित रहें।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP