KHABAR : कलेक्टर ने किया ग्राम बनी पहुंचकर होम वोटिंग प्रक्रिया एवं मतदान केंद्र का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर 

May 4, 2024, 8:16 pm




मंदसौर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव एवं सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम ने ग्राम बनी पहुंचकर लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत की जा रही होम वोटिंग कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने होम वोटिंग की प्रक्रिया किस तरह से की जा रही है उसको अच्छे से देखा। 85 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग मतदाता एवं दिव्यांग मतदाता जो मतदान केंद्र पर जाकर मतदान नहीं कर सकते, उनको आयोग ने होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की है। और इसीलिए घर-घर जाकर होम वोटिंग की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। होम वोटिंग की प्रक्रिया को देखते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के चिन्हित सभी मतदाताओं से अवश्य मतदान करवाए। कोई भी मतदाता छूटना नही चाहिए। इसका विशेष तौर पर ध्यान रखें। इस दौरान बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि वोटर इनफॉरमेशन स्लिप का घर-घर जाकर वितरण किया जाए। प्रत्येक मतदाता को वोटर इनफॉरमेशन स्लिप प्रदान करें। स्लिप देने के पश्चात उसकी पावती भी प्राप्त करें। पावती पर हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर भी लेवे। वोटर इनफॉरमेशन स्लीप वितरण हुई या नहीं इसके संबंध में कंट्रोल रूम से फोन लगाकर क्रॉस चेक भी किया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर यादव ने ग्राम बनी में मतदान केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित सेक्टर अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर गर्मी को ध्यान में रखते हुए केंद्र पर सभी आधारभूत सुविधाओ में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। पेयजल की विशेष तौर पर अच्छी व्यवस्था रहे। मतदान दलों को मतदान करवाने में कोई समस्या ना हो, इसके लिए पंखे, पानी एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं को अच्छे से देखें।    

संबंधित समाचार

VOICE OF MP