KHABAR : नीमच विधानसभा के गांव दारू में भाजपा की बुथ स्तर बैठक का हुआ आयोजन, ज्यादा प्रतिशत मतदान कराने का लिया संकल्प, पढ़े बालमुकुंद नागर की खबर

May 6, 2024, 12:49 pm




दूदरसी। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे भाजपा हर बुथ पर अपनी पकड़ मजबूत करती नजर आ रही है। इसी श्रृंखला में आज 06 मई को प्रातः 10 बजे नीमच विधानसभा के गांव दारू में भाजपा की दो बुथ केन्द्रों की सामुहिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सैक्टर प्रभारी लक्ष्मीनारायण धाकड़ ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी। जैसे हर बुथ पर एक पोलिंग एजेंट और सहायक का चयन करना समय पर पोलिंग एजेंट का फार्म भरकर पीठासीन अधिकारी को जमा करना और जो एजेंट वहां बैठता है उसका यह दायित्व रहता है कि कोई भी फर्जी मतदान करते हुए पाया जाए तो उसे तत्काल रोकना और पीठासीन अधिकारी को अवगत कराना। तथा अपने अपने बुथ पर ज्यादा से ज्यादा मतदान कराया जाए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बुथ जीता तो चुनाव जीता।  इस अवसर पर दोनों बुथ अध्यक्ष क्रमश: शिवदयाल पुरोहित व सुरजसिंह शक्तावत उपसरपंच बलवंत सिंह गेहलोत, भाजपा उत्तर मंण्डल अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष युनूस कुरैशी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP