KHABAR : लोकसभा निर्वाचन के तहत चौथे चरण के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित, पढ़े खबर

May 9, 2024, 11:41 am




झाबुआ। लोकसभा निर्वाचन के तहत चौथे चरण का मतदान 13 मई 2024 को किया जाना है जिसके सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गयी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन द्वारा बताया गया कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदाता जागरुकता गतिविधियां निरंतर चलो बुथ की ओर अभियान के माध्यम से जारी रखे, इसी के साथ मतदान के एक दिन पूर्व भी गतिविधियों के लिए बेग अवेयरनेस ग्रुप को एक्टिव करे। भीषण गर्मी से बचाव के लिए सामग्री वितरण के समय मतदान दलों के वेलफेयर के उचित प्रबन्ध करे, मेडिकल सुविधाएँ उपलब्ध कराये। वेब कास्टिंग के तहत बेहतर मॉनीटरिंग को सुनिश्चित करे, सेक्टर अधिकारियों की माबिलिटी पर ध्यान दिया जाये। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण दर्रो, संयुक्त कलेक्टर अक्षय सिंह मरकाम एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP