KHABAR : गुरू गोरखनाथ प्रकट उत्सव के तहत निकली भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा, तुलसी विवाह एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान, पढ़े खबर 

May 23, 2024, 11:58 am




नीमच। महायोगी गुरू गोरक्षनाथ महाराज का प्राकट्य उत्सव अंतर्गत दो दिवसीय कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 23 मई 2024 को भव्य शोभायात्रा एवं कलश यात्रा, तुलसी विवाह एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान आयोजित किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम संरक्षक एवं आयोजक महंत लालनाथ योगी (आसन दरियानाथ सिद्ध पीठ, जावद) एवं महंत गोरधननाथ मठाधीश (सोमनाथ महादेव, पुष्कर रोड अजमेर) ने बताया कि आज 23 मई गुरूवार को प्रातः 8.30 बजे भव्य शोभायात्रा एवं कलश यात्रा का टाउनहॉल से प्रारंभ हुई जो गांधी भवन, विजय टॉकीज चौराहा, कमल चौक, फव्वारा चौक, नया बाजार, पुस्तक बाजार होती हुई प्रातः 11 बजे टाउनहॉल पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुई।  धर्मसभा में गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर एवं कटक उडीसा के योगाचार्य महंत योगी शिवनाथजी महाराज, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज उज्जैन, भर्तृहरि गुफा पीठाधीश्वर महंत पीर योगी रामनाथजी महाराज उज्जैन, धोलागढ पीठाधीश्वर प्रकाशनाथ जी जि.सलुम्बर (राज.), हठयोगी योग साधक सांवरनाथजी महाराज बामणी तह.आसीन्द जि.भीलवाडा, महंत योगी प्रकाशनाथजी मकरध्वज बालाजी धाम ब्यावर, महंत योगी कमलनाथजी प्रोफेसर संस्कृत विष्वविद्यालय जयपुर का मार्गदर्शन मिला। इस अवसर पर तुलसी विवाह एवं समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP