KHABAR : नीमच शहर में 10 दिवसीय एक्यूप्रेशर, प्राकृतिक, सुजोक और आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन, इन पद्धतियों से कर रहे 20 अधिक रोगों का उपचार, पढ़े खबर 

June 24, 2024, 3:34 pm




नीमच। शहर में 10 दिवसीय एक्यूप्रेशर, प्राकृतिक, सुजोक और आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शहर के दाना गली में आयोजित इस शिविर में प्रमोद कुमावत और लेखपाल रोगियों का उपचार करेंगे। एक्यूप्रेशर और अन्य पद्धतियों के माध्यम से सर्वाइकल, माइग्रेन, पीठ दर्द, हाथों में कंपन, घुटनों का दर्द, थायराइड, स्लिप डिस्क, ब्लड प्रेशर, साइटिका पेन, हाथ पांव का सुन्न होना, लकवा, गठिया आदि करीब 20 रोगों से मरीज का इलाज किया जा रहा है। यह शिविर महर्षि प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र फाजिलका पंजाब द्वारा संचालित है। जिसमें एक्यूप्रेशर, सुजॉक थेरेपी, वेक्यूम थेरेपी, चुंबकीय थेरेपी,योग साधना व मशीनों द्वारा इलाज किया जा रहा है। पहले दिन करीब 35 रोगियों ने शिविर में पहुंचकर विभिन्न थेरेपी का लाभ लिया। शिविर 2 जुलाई तक चलेगा।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP