BIG REPORT : जब किसान जमीन पर बैठ सकते है तो मैं क्यों नहीं? कृषि कार्यालय पहुंचे बीजेपी विधायक, खाद की किल्लत दूर करने की मांग, पढे़ खबर

June 28, 2024, 3:04 pm




विदिशा। मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा किसानों के साथ जमीन पर बैठ गए। उन्होंने खाद की किल्लत को लेकर अधिकारियों से बात की। विधायक ने समस्या को दूर करने की मांग की है। वहीं उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों की है। जब मेरे किसान भाई जमीन पर बैठ सकते हैं तो मैं क्यों नहीं बैठ सकता ? हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले विदिशा जिले के सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, मामला खाद से जुड़ा हुआ है। बरसात का मौसम आ चुका है और खरीफ की फसल की बोनी चल रही है। ऐसे में किसानों को खाद की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब किसान खाद के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंचे तो उनकी सुनवाई नहीं हुई। अधिकारियों से की मांग इसके बाद क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा भी किसानों के साथ मैदान में खड़े हो गए और कृषि कार्यालय में जाकर किसानों के साथ जमीन पर बैठक गए और अधिकारियों से खाद की समस्या दूर करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब मेरे किसान भाई जमीन पर बैठ सकते हैं तो मैं क्यों नहीं बैठ सकता। वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे अखबारों और अन्य चैनलों के माध्यम से पता चला है कि मेरे क्षेत्र के किसान बहुत परेशान है, जो कृषि विभाग के कार्यालय में जमीन पर बैठकर अधिकारियों से खाद की गुहार लगा रहे हैं। यह किसानों की सरकार है- उमाकांत भार्गव विधायक उमाकांत ने कहा कि मेरा सम्मान है और उनके सम्मान में मुझे कुछ भी करना पड़े, इसके लिए मैं तैयार हूं। क्योंकि यह सरकार किसानों की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है। शिवराज सिंह चौहान की सरकार है, प्रदेश के मुखिया मोहन यादव की सरकार है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP