BIG NEWS : मुख्यमंत्री को फादर्स डे पर पिता से मिले 500 रुपए, पिता ने भी ट्रेक्टर सुधारवाने का बिल दिया, मुख्यमंत्री पिता का आशीर्वाद लेकर रवाना हुए, पढे़ खबर 

June 16, 2024, 11:32 am




उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 जून को फादर्स डे के अवसर पर अपने पिता से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होने पिताजी की सेवा की। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने पिता पैसे मांगे तो उन्होने 500 के नोट बंडी में से निकालकर दे दिए। डॉ. यादव ने एक नोट लेकर बाकी वापस दे दिए। इस दौरान पिता ने भी ट्रेक्टर सुधाराने का बिल मुख्यमंत्री डॉ. यादव को थमा दिया। हास-परिहास के बीच पिता से आशीर्वाद लेकर कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार से शहर में है, वे कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद ग्वालियर रवाना हो गए थे। शनिवार को ही देर रात मुख्यमंत्री डॉ यादव अपने निवास पर पहुंचे थे। रात्रि विश्राम के बाद रविवार को सुबह 16 जून को फादर्स डे के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने पिता पूनमचंद यादव से मुलाकात की। सेवा करने के दौरान ही पिता से पैसे मांगे तो उन्होने पांच सौ के नोट निकाल कर दे दिए। डॉ. यादव ने एक नोट लेने के बाद सवाल किया कि बैंक में कितने है तो पिता ने बताया उनके चार लाख 86 हजार रूपए गिर गए थे, वे वापस भी मिल गए। चर्चा के बाद पिता ने मुख्यमंत्री को ट्रेक्टर सुधरवाने का बिल भी दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पिताजी को आश्वासन दिया कि ट्रेक्टर सुधारने में जो खर्चा हुआ है वह लौटा देंगे। हास-परिहास के बाद मुख्यमंत्री ने पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। इस दौरान मुख्यमंत्री के बड़े भाई नारायण यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा के दौरान फादर्स डे की बधाई देते हुए कहा कि कुटुंब व परिवार परंपरा दुनिया के लिए अद्वितीय है। भारत की देन है। हमारे ऋषि-मुनियों ने रिसर्च करके विद्या के बलबुते पर अपनी संस्कृति को बढ़ाया है। पिता है तो निश्चत ही आशीर्वाद मिलेगा ही।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP