BIG BREAKING : मंदसौर जिले में भयानक हादसा, मोटरसाइकिल पर सवार था नीमच जिले का विनोद, जैसे ही रास्ते में बढ़ा आगे तो हुआ तेज रफ्तार मेनारिया बस से सामना, फिर दुर्घटना होते ही मौके पर लगी भारी भीड़, परिवार में पसरा मातम, पढ़े रवि पोरवाल की खबर

June 16, 2024, 11:35 am




मंदसौर। जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में भयानक सड़क हादसा हो गया। मंदसौर से भादवा माता चलने वाली मेनारिया बस और बाईक चालक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बाईक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। डोरवाडा से ढाबला चौपाटी के बीच हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं एम्बुलेंस घटना स्थल पहुंची। मृतक का नाम विनोद सिंह निवासी सेमली मेवाड़ जिला नीमच बताया जा रहा हैं।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP