KHABAR : नीमच में माहेश्वरी समाज ने मनाया 5157 वा वंशोत्पत्ति दिवस, समाजजनों में दिखा गजब का उत्साह, निकाला विशाल चल समारोह, पढ़े खबर 

June 16, 2024, 12:20 pm




नीमच। माहेश्वरी समाज का 5157 वा वंशोत्पत्ति दिवस महेश नवमी पर्व पूरे हर्षाेल्लास से माहेश्वरी समाज नीमच के नेतृत्व में समाज जनों द्वारा मनाया गया। इसी कड़ी में 15 जून महेश नवमी पर्व के दिन शाम को समाज का विशाल चल समारोह‌‌ और शोभायात्रा माहेश्वरी भवन से निकाला गया जो कि पुस्तक बाजार, जाजू बिल्डिंग, घंटाघर, कमल चौक, महेश सर्कल होते हुए वापस महेश्वरी भवन पहुंची।  शोभायात्रा में पुरुषो ने सफेद वस्त्र धारण कर रखे थे एवं महिलाओं ने पीली साड़ी पीला परिधान पहन रखा था। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया, जिसमें माहेश्वरी युवा संगठन, वैश्य महासम्मेलन, अग्रवाल समाज, स्वर्णकार समाज, महेश विकास समिति आदि ने पुष्प वर्षा एवं आइस क्रीम, कोल्ड ड्रिंक, ठंडा पानी आदि देकर स्वागत किया। शोभायात्रा में भगवान महेश का सुंदर सजा हुआ रथ डीजे ढोल बैंड आदि चल रहे थे। और समाजजन हर्षाेल्लास के साथ झूमते हुए निकल रहे थे। शोभायात्रा के समाज भवन पहुंचने के बाद भगवान महेश की आरती समाज जनों द्वारा की गई। तत्पश्चाप मंच कार्यक्रम और विशिष्ट अतिथियों उद्बोधन हुआ। सहभोज के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुनील गगरानी, सचिव अनिल दरक, समाज अध्यक्ष सुरेश अजमेरा, सचिव नवीन गट्टानी, युवा संगठन अध्यक्ष कपिल सोनी माहेश्वरी सचिव नितेश मंडोवरा कालू, माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष वैजयंती तोतला सचिव शारदा गट्टानी ,जिला महिला संगठन की सचिव संध्या राठी ,मनोज महेश्वरी, माणकचंद बिरला, दिनेश काबरा, जगदीश लोगड, परमेश्वर नवाल, दिनेश लढा, दीपक मुंदड़ा, दामोदर मूंदडा, लक्ष्मीकांत राजू दरक, शुभम माहेश्वरी, विनीत अजमेरा आदि समाज जन मौजूद थे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP