नीमच। जिले के प्रथम कलेक्टर प्रभात पाराशर के नीमच प्रवास के दौरान कांग्रेसियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनसे सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान वर्तमान कलेक्टर दिनेश जैन, एडीएम लक्ष्मी गामड़, डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
आपकों बता दें कि पराशर एक अच्छे प्रशासक एवं संवेदनशील जागरूक विकास की सोच रखने वाले सरल सहज अधिकारी हैं, जिनसे मिलने का आज भी मन करता है। ऐसे अधिकारी बहुत कम मिलते हैं। इस अवसर पर देवेंद्र परिहार पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, ओम शर्मा कार्यवाहक जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी नीमच, मुकेश कालरा पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नीमच, जितेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।