KHABAR : मुख्यमंत्री ने धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू की, मुंबई का परिवार बतौर पहली सवारी ओंकारेश्वर जाएगा, पढे़ खबर 

June 16, 2024, 12:26 pm




उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को पुलिस लाइन में पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज मां गंगा का अवतरण दिवस है। उज्जैन में पूरा एयरपोर्ट बनेगा। यहां हमसे भारत सरकार ने जमीन मांगी है। हम घट्टिया तहसील क्षेत्र के नरवर क्षेत्र में जगह मिलने पर बनाएंग। एयर टैैक्सी हमने शुरू की थी अब हमने हेली सेवा की शुरुआत की है। यहां से हेली सेवा से हम ने आने वाले समय में 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा को जोड़ेंगे। सेवा शुरू होने के पहले ही दिन मुबंई के एक दंपति ने उज्जैन से औकारेंवर ज्योर्तिलिंग के लिए बुकिंग कराई थी। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने फादर्स डे को लेकर कहा हमारे पिता तो महाकाल है और भ्रामक जानकारी फैला रखी थी कि यहां रात नहीं रुकते है। उन्होने कहा कि हनुमान जी पूंछ की तरह विकास कभी नही रुकेगा। पवन पुत्र को याद करते है तो हवाई मार्ग याद आता है। हमने जो कहा करके दिखा रहे है। अगले महीने 16 यात्री बैठ सके ऐसे हेलीकॉप्टर हमारे पास आ जाएंगे। इस सेवा से हम जीवन की आवश्यकता और समय की बचत को ध्यान में रखते हुए बगलामुखी दतिया, मय्यर माता के धाम भी सेवा शुरू करेंगे। इसके पहले सुबह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गीता कॉलोनी स्थित मोदी के चौपड़े पर आयोजित जल, गंगा संवर्धन अभियान में सहभागिता की। यहां से मुख्यमंत्री नीलगंगा सरोवर पहुंचे। यहां जूना अखाड़ा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर माँ गंगा का पूजन किया। यहां पर मौजूद साधु-संतों से मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद लिया। कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव उज्जैन हेलीपैड से इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना होगें। मुख्यमंत्री डॉ यादव शाम को चुनरी अर्पण करेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार शाम को 4.30 बजे पुलिस लाइन हेलीपेड पहुंचेंगे। यहां से वे शाम 5रू50 बजे कपिला गौशाला रत्नाखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात शाम 6 बजे मुख्यमंत्री डॉ. यादव रामघाट पर शिप्रा तीर्थ परिक्रमा के श्रद्धालुओं के साथ मां शिप्रा को चुनरी अर्पण एवं पंचामृत अभिषेक करेंगे। रामघाट पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा मध्यप्रदेश की नदियों और जल संरचनाओं के संरक्षण, संवर्धन, पुनरूद्धार को समर्पित जलाभिषेक अभियान का जनप्रतिनिधियों और प्रदेशवासियों को संकल्प दिलाया जायेगा। मध्यप्रदेश में पहली बार सेटेलाइट मेपिंग के साथ उज्जैन की नदियों की समग्र जानकारी पर आधारित ग्रंथ, शिप्रा अमृत संभवा, सदानीरा, शिप्रा तीर्थ परिक्रमा पुस्तकों एवं सदानीरा अंबुनी ऑडियो-वीडियो सीडी का लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर प्रख्यात गायिका रिचा शर्मा द्वारा भक्ति भजनों की प्रस्तुति भी होगी। साथ ही उज्जैन के कलाकारों द्वारा जल संबंधी जनपदीय गीतों का गायन होगा। मुख्यमंत्री करेंगे तीन लोगों को सम्मानित रामघाट पर आयोजित कार्यक्रम में नारदीय कीर्तन एवं श्री हरिकथा के माध्यम से श्रीनाथ परम्परा के प्रचार-प्रसार के अद्वितीय प्रयासों के लिए संत बालकृष्ण वासुदेव नाथ ढोली बुवा महाराज, जल को संरक्षित करने के उद्देश्य से स्वयं के वित्तीय संसाधनों द्वारा शिप्रा नदी किनारे निर्माण कार्य के लिए सीता बाई एवं शिप्रा मैया एवं मानव सेवा करने के लिए दीपक कहार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP