NEWS : सूने मकानों में रेकी कर चोरी करने वाली अन्तरराज्जीय गैंग का पर्दाफाश, 2 आरोपी चढ़े खाकी के हत्थे, पूछताछ में कबूला जुर्म, राजस्थान व मप्र के कई जिलों में दे चुके हैं वारदातो को अंजाम, पढ़े विशाल श्रीवास्तव की खबर 

June 27, 2024, 4:48 pm




भवानीमण्डी। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि सम्पत्ती संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिये समस्त थानाधिकारियों को दिये गये निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन मे प्रेम कुमार चौधरी वृताधिकारी वृत भवानीमण्डी व थानाधिकारी रमेश मीणा पु०नि० थाना भवानीमण्डी के निकटतम सुपरविजन में पुलिस थाना भवानीमण्डी ने नेतृत्व मे सुने मकानो मे हो रही चोरी, नकबजनी व मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं के माल मुलजिमान की तलास के लिये थाना स्तर पर टीम गठित की गई। टीम द्वारा कल दिनांक 26.06.2024 को सुने मकानो मे चोरी करने वाली गैंग की पहचान कर चोरी करने वाली गैंग के 02 सदस्यो को गिरफतार करने मे मिली सफलता। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 08.06.2024 को नरेन्द्र सिह निवासी गोटा वाली कोलोनी भवानीमंडी तथा रजनी मीणा व लिलेश गोस्वामी ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 07.08.2024 व 08.06.2024 की रात्री मे हम हमारे निजी काम से बाहर गये हुवे थे। वापस आये तो हमने हमारे मकानो के ताले टूटे मिले तथा सामान चौक किया तो हमारे नरेन्द्र सिह के मकान से मोटर साईकिल तथा रजनी मीणा व लिलेश गोस्वामी के मकान के ताले तोड कर सोने चांदी के गहने व नगदी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। इत्यादी रिपोर्ट पर धारा 457,380 भा०द०सं० मे प्रकरण दर्ज कर माल मुलजिमान की तलास की गई। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि सम्पत्ती संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिये समस्त थानाधिकारियों को दिये गये निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन मे प्रेम कुमार चौधरी वृताधिकारी वृत भवानीमण्डी व थानाधिकारी रमेश मीणा पु०नि० थाना भवानीमण्डी के निकटतम सुपरविजन मे पुलिस थाना भवानीमण्डी ने नेतृत्व थाना स्तर पर टीम गठित कर थाना क्षेत्र मे गोटा वाली कालोनी तथा रामनगर भवानीमण्डी मे तीन सूने मकानो मे हुई हुई नकबजनी की घटना को गम्भीरता से लिया जाकर माल मुलजिमान की तलास पतारसी के लिये टीम द्वारा चोरी करने वाली गैंग के राजस्थान व मध्यप्रदेश राज्य से आने व जाने के रास्ते के मकानो मे  करीब 200 स्थानो पर लगे हुवे सीसीटीवी कैमरो की रिकार्डिंग देखी जाकर मुलजिमान 1- पिन्टु उर्फ कन्हेयालाल पुत्र राजन जाति बाछडा निवासी तलाऊ थाना कुकडेश्वर जिला निमच म०प्र० 2- करण उर्फ कान्हा पुत्र रवि जाति बाछडा निवासी बरडिया थाना मनासा जिला नीमच म०प्र० 3- रवि पुत्र रोडीलाल जाति बाछडा निवासी चाडोली थाना नीमच म०प्र० 4 प्रीतम पुत्र रामलाल जाति बाछडा निवासी हाडी पिपल्या थाना मनासा म०प्र० 5 कालू बाछडा निवासी चाडोली थाना नीमच शहर जिला नीमच म०प्र० की पहचान की गई। जिनमे से 02 मुलजिमानो 1 पिन्टु उर्फ कन्हेयालाल पुत्र राजन जाति बाछडा उम्र 30 साल निवासी तलाऊ थाना कुकडेश्वर जिला निमच म०प्र० 2- करण उर्फ कान्हा पुत्र रवि जाति बाछडा उम्र 25 साल निवासी बरडिया थाना मनासा जिला नीमच म०प्र० को गिरफतार किया गया। वारदात में शामील अन्य 03 मुलजिमान 1- रवि पुत्र रोडीलाल जाति बाछडा निवासी चाडोली थाना नीमच म०प्र० 2- प्रीतम पुत्र रामलाल जाति बाछडा निवासी हाडी पिपल्या थाना मनासा म०प्र० 3- कालू बाछडा निवासी चाडोली थाना नीमच शहर जिला नीमच म०प्र० की गिरफतारी के लिये गठित टीमो द्वारा सम्भावित मिलने के स्थानो पर दबीश दी जाकर गिरफतार करने के प्रयास किये जा रहे है। मुलजिमान मुलजिमान ने प्रथम दृष्टिया पूछताछ में राजस्थान राज्य तथा मध्यप्रदेश राज्य मे घटना करना बताया है। गिरफतार मुलजिमान विवरणः- 1- पिंटू नै कन्हेयालाल पुत्र राजन जाति बाछड़ा उम्र 30 वर्ष निवासी तलाऊ थाना कुकडेश्वर जिला नीमच (मध्यप्रदेश) 2- करण उर्फ कान्हा पुत्र रवि जाति बाछडा उम्र 25 साल निवासी बरडिया थाना मनासा जिला नीमच (मध्यप्रदेश) थाना स्तर टीमः- प्रेम कुमार चौधरी वृताधिकारी, वृत भवानीमण्डी टीम सुपरविजन अधिकारी रमेश मीणा पु०नि०, थानाधिकारी थाना भवानीमण्डी टीम प्रभारी विष्णू कंवर स०उ०नि०- अनुसंधान अधिकारी भोलाराम हैड कानि0 513- टीम सदस्य सुखदेव कानि0 1103- टीम सदस्य राजेश कुमार कानि0 923- टीम सदस्य जीतराम कानि० 802- टीम सदस्य महेश कानि0 1380 टीम सदस्य हरिराम कानि0 660- साईबर एक्सपर्ट जगदीश कानि० 893 टीम सदस्य अजीतसिंह कानि0 490- टीम सदस्य रवि दुबे कानि0 28- टीम सदस्य

संबंधित समाचार

VOICE OF MP