NEWS : सूने मकान में रेकी कर चोरी करने वाले अंतरराजयी गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार, एक मोटर साईकल बरामद, मुंह पर कपड़ा बांधकर देते थे घटना को अंजाम, पढ़े विशाल श्रीवास्तव की खबर 

June 27, 2024, 6:43 pm




भवानीमंडी। दिनांक 08.06.24 को नरेंद्र सिंह निवासी गोटा वाली कॉलोनी भवानीमंडी तथा रजनी मीणा व निलेश गोस्वामी ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की दिनांक 07.06.24 व 08.06.24 की रात्रि में हम हमारे निजी काम से बाहर गए हुए थे वापस आए तो  हमें हमारे मकान के ताले टूटे हुए मिले तथा सामान चेक किया तो नरेंद्र सिंह के मकान से मोटरसाइकिल तथा रजनी मीणा व निलेश गोस्वामी के मकान से ताले तोड़कर सोने चांदी के गहने व नगदी चोर चोरी कर ले गए।  मामले को देखते हुए घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस थाना भवानी मंडी के नेतृत्व थाना स्तर पर टीम गठित कर थाना क्षेत्र में गोटा वाली कॉलोनी तथा रामनगर भवानी मंडी में तीन सुने मकान में हुई नकबजनी चोरी की घटना की गंभीरता को देखते हुए  टीम द्वारा चोरी करने वाली गैंग के राजस्थान व मध्यप्रदेश राज्य से आने व जाने वाले रास्तों के मकान मैं करीब 200 स्थानो पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी तो कुछ सुराग की मदद से चोरी की गेंग का एक आरोपी पिंटू उर्फ कन्हैया लाल पुत्र राजन  जाति बाँछड़ा निवासी तलाव थाना कुकडेश्वर जिला नीमच मध्यप्रदेश व दूसरा आरोपी करण उर्फ़ कान्हा पुत्र रवि जाती बाँछड़ा उम्र 25 साल निवासी बरडिया थाना मनासा जिला नीमच मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके कब्जे से एक मोटरसाईकल भी बरामद कर ली गई है। मामले में पूछताछ के दौरान अपराधीयों द्वारा बताया गया की वो राजस्थान राज्य के झालावाड़, चित्तौड़गढ़,प्रतापगढ़ व मध्य प्रदेश राज्य में सुने मकानों की पहले रेकी करते है फिर मुँह पर कपड़ा बाँधकर चोरी की घटना को अंजाम देते है।  बाकि के 3 साथी और फरार है जिनको गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपियों के मुख्य स्थानों पर दबिश दी जा रही।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP