KHABAR : भानपुरा विकासखंड के सभी 8 सेक्टर की 200 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ क़ो दिया जल गुणवत्‍ता परीक्षण करने का प्रशिक्षण, सीखा पानी की जांच का तरीका, पढ़े खबर 

June 27, 2024, 8:14 pm




मंदसौर। स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालक यंत्री प्रदीप कुार गोगादे के निर्देशन में भानपुरा विकासखंड के सभी 8 सेक्टर की 200 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ क़ो फील्ड टेस्टिंग किट के माध्यम से जल गुणवत्ता परीक्षण करने का प्रशिक्षण विभाग के कर्मचारी जिला सलाहकार मुकेश गुप्ता, रसायनज्ञ भगवतीलाल भाटी, पीएमयू सलाहकार अंकित ठाकुर एवं सार्थक जोशी द्वारा दिया गया। ग्रामीणों द्वारा उनके पीने में उपयोग ले रहे पानी की जाँच ग्राम मे ही की जा सके। कार्यशाला मे उपस्थित सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ क़ो वर्षाकाल मे पेयजल स्त्रोतो क़ो स्वच्छ रखने, स्त्रोतो का नियमित क्लोरिनेशन करने, पिने के पानी का समुचित्त भण्डारण रखने, दूषित पानी के पिने से होने वाली बीमारियों से बचने, जल प्रदाय योजनाओं मे जनसहभागिता सुनिश्चित करने, ग्राम मे समग्र स्वच्छता का वातावरण सुनिश्चित करने की समझाईश दी गईं।  इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी परियोजना अधिकारी नीता ओझा, पर्यवेक्षक राजलक्ष्मी हाडा व विकासखंड समन्वयक जयसिंह लोधा उपस्थित रहे।        

संबंधित समाचार

VOICE OF MP