NEWS : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने की विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपत्ति की शान की शुरुआत, दो पखवाड़ों के माध्यम से मनाया जाएगा दिवस, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

June 27, 2024, 8:24 pm




चित्तौड़गढ़। विश्व जनसंख्या दिवस 2024 की थीम (स्लोगन) विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपत्ति की शान”  की अवधारणा पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है। यह दिवस दो चरणों में दो पखवाड़ो के माध्यम से मनाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ताराचंद गुप्ता ने बताया कि सीमित परिवार और बच्चो मे अंतराल रखने के प्रति जागरूकता करने के लिये मोबिलिजेशन पखवाड़ा 27 जून से 10 जुलाई एवं सेवा प्रदान पखवाड़ा 11 जुलाई से 24 जुलाई तक मनाया जायेगा। जिला एवं खंड स्तर पर आयोजित प्रचार-प्रसार (आईईसी) गतिविधियों मे विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपत्ति की शान थीम पर किया जायेगा। मोबिलाइजेशन पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से अपने क्षेत्र मे जागरूकता गतिविधियां की जायेंगी। योग्य दंपत्तियों से संपर्क कर सीमित परिवार के लाभ, पहले एवं दूसरे बच्चे मे कम से कम तीन साल का अंतर, अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन, परिवार नियोजन मे सहभागिता पर विस्त्रत चर्चा की जायेगी। साथ ही महिला एवं पुरुष नसबंदी के इच्छुक दंपत्तियों को प्रेरित कर संबन्धित क्षेत्र मे होने वाले नियत नसबंदी दिवस की दिनांक बताकर नसबंदी करवाने हेतु प्रेरित किया जायेगा। डॉ देवी लाल धाकड़ अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) ने बताया की सेवा प्रदान पखवाड़ा 11 से 24 जुलाई 2024 तक परिवार नियोजन के लिये आयोजित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मनाया जायेगा, जिसके अंतर्गत जिले के समस्त खंडो मे समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं पर उक्त अवधि में लाभार्थियों को परिवार नियोजन साधनो को अपनाने के लिये परामर्श सेवायें प्रदान की जावेगी तथा नियत नसबंदी दिवस का आयोजन किया जायेगा जिसमे नसबंदी तथा अंतराल साधनो की सेवा प्रदान की जावेगी। डॉ तारचंद गुप्ता का आमजन से अनुरोध है कि परिवार नियोजन के साथ एक सार्थक कल की शुरुआत करते हुवे जनसंख्या स्थारीकरण में सहयोग प्रदान करावें एवं अपना योगदान देकर पखवाड़े को सफल बनावें।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP