KHABAR : दतिया में खनिज एवं राजस्व विभाग ने बड़ौन कलां रेलवे क्रासिंग के पास अवैध रेत डंप पर की बड़ी कार्यवाही, 38 लाख रुपए की रेत जब्त, रेत परिवहन में लगे दो ट्रैक्टर भी जब्त, पढे़ खबर

June 28, 2024, 10:12 am




दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया में कलेक्टर संदीप माकिन के निर्देशन में खनिज एवं राजस्व विभाग ने बड़ौन कलां रेलवे क्रासिंग के पास अवैध रेत डंप पर की बड़ी कार्यवाही, 38 लाख रुपए की रेत जब्त, रेत परिवहन में लगे दो ट्रैक्टर भी जब्त, बता दें कि इससे पहले दतिया जिले में अवैध रेत कारोबार पर जिला प्रशास ने की पहली बार कार्रवाई तिलैथा रेत खदान पर डंप की गई 52 लाख रुपए की रेत जब्त की गई। जहां मौके से रेत उत्खनन में लगे 4 डंपर जब्त करने की भी बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया था।इसी दौरान गुरुवार देर शाम दतिया जिले में अवैध उत्खनन/परिवहन पर नियंत्रण करने दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के निर्देशन में खनिज अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दतिया तथा नायब तहसीलदार के द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम बड़ौन कलां रेलवे क्रासिंग के पास अवैध रूप से लगभग 108 डम्फर 2160 घन मीटर रेत का भंडार जिसकी बाजारू कीमत लगभग 38 लाख रूपए है, जिसे जप्त किया गया इसके साथ ही अवैध परिवहन में 2 ट्रेक्टर ट्रालियों को जप्त किया गया, जिन पर म०प्र० गौण खनिज नियम के तहत कार्यवाही की गई। जिले में अवैध उत्खनन/परिवहन पर इसी प्रकार कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP