SHOK SAMACHAR : नहीं रहे पत्रकार सुनील तंवर, परिवार में शोक की लहर, आज निज निवास से निकलेगी अंतिम यात्रा, पढ़े खबर 

June 28, 2024, 10:43 am




नीमच। स्व. रामचन्द्र तंवर के भतीजे, स्व. मन्नालाल तंवर के पुत्र, लव कुमार, सुभाष, ओम, दीपक, अशोक एवं अनिल के अनुज तथा धर्मेश, चिराग, लक्ष्य व हर्ष के चाचाजी सुनील तंवर (पत्रकार) का आकस्मिक निधन दिनांक 27 जून गुरुवार शाम को हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा 28 जून 2024 शुक्रवार को प्रातः 11.30 बजे निज निवास मकान नंबर 311, तिलक मार्ग भोलाराम कम्पाउंड नीमच से निकलेगी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।  शोकाकुल-   तंवर परिवार, भोलाराम कम्पाउंड नीमच

संबंधित समाचार

VOICE OF MP