BIG NEWS : नीमच जिले का ग्राम अरनिया बोराना और 44 साल का ओंकारलाल, जब सुखला उठाने गया बाड़े में तो हुआ कुछ ऐसा..., घटना की भनक लगते ही मच गई अफरा-तफरी, फिर परिजन पहुंचे यहां, जानिये क्या है पूरा मामला, पढ़े खबर 

June 28, 2024, 3:16 pm




नीमच। जिले के गांव अरनिया बोराना में 44 वर्षीय व्यक्ति की सांप काटने से दुखद मौत हो गई है। परिवारजनों से मिली जानकारी के अनुसार जीरन तहसील के गांव अरनिया बोराना निवासी ओंकारलाल पिता भूरालाल गुर्जर अपने घर के पास बाड़े में सुखला उठा रहा था। तभी उसे सांप ने डस लिया। किशन लाल और परिवार के लोग ओंकारलाल को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ओंकार लाल के शव का नीमच के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP