KHABAR : अमरवाड़ा उपचुनाव का बहिष्कार करेंगे ग्रामीण, धबई गांव में लगाए ’रोड नहीं तो वोट नहीं’ के बैनर, अधिकारी मना रहे, पढे़ खबर

June 28, 2024, 3:46 pm




छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की तारीख नजदीक आते ही क्षेत्र में चुनावी रंग दिखने लगा है। इसी बीच क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों का रुख एवं तेवर तेज होते हुए दिख रहे हैं . विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव है इसी के चलते धवई ग्राम के ग्रामीणजन पक्की सड़क बिजली और पानी को लेकर लामबंद दिख रहे है। ताजा मामला अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के नंदौरी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाला ग्राम धवई का है जहां समस्त ग्राम के लोग एक जुट होकर हाथो में तकती लेकर रस्सी बांधकर उपचुनाव में मतदान का बहिष्कार कर रहे है। आने वाली 10 जुलाई को मतदान होना है । धवई के मतदाता जिद पर अड़े हुए है कि चुनाव के वक्त सब वोट लेने आ जाते है किंतु चुनाव के बाद वादे सिर्फ वादे ही रह जाते है कई वर्षो से इस ग्राम की कच्ची सड़क मिट्टी और मुरम से बनी हुई है । जहां बड़े बड़े वाहनो और राहगीरों को बारिश के समय बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है बच्चो को स्कूल आने जाने में परेशानी होती है लेकिन इस और किसी का भी ध्यान नही है। इसलिए समस्त लोगो ने ग्राम धवई में किसी भी राजनीतिक पार्टी का प्रवेश निषेध किया है जबतक सड़क नही तो वोट नही ग्रामीणों की नाराजगी देखते ही बन रही है लगभग 300 से ऊपर मतदाता यहां है जो अब सड़क को लेकर धरना आंदोलन करने को मजबूर है वही पानी की समस्या से भी लोग जूझ रहे हैं। आजादी के बाद से कई लोकसभा और विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं किंतु उसके बाद भी किसी विधायक मंत्री या जनप्रतिनिधि के द्वारा यहां कोई कार्य नहीं कराए गएजिससे अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव में धबई ग्राम के लोग जो की नंदौरी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आते हैं अपनी मांगों को लेकर अडिग है। यहां ग्रामीण जन एकजुट होकर रोड नहीं तो वोट नहीं के नारों के साथ मतदान का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। इस लोकसभा सीट पर क्या हैं जनता के मुद्दे और क्या है चुनावी हवा। चुनाव का सबसे सटीक और डीटेल एनालिसिस।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP