KHABAR : शिक्षा की गुणवत्ता सुधार की कलेक्टर नीमच की पहल, नवोदय विद्यालय रामपुरा एवं हाई स्कूल मजिरिया में विद्यार्थियों से किया संवाद, शिक्षण कार्य का लिया जायजा, पढ़े खबर

नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा नीमच जिले के शासकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए विशेष पहल की जा रही है । इसके तहत कलेक्टर समय समय पर शासकीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर वे कक्षाओं में विद्यार्थियों के साथ संवाद कर शिक्षा की गुणवत्ता एवं अध्यापन कार्य का जायजा ले रहे है । कलेक्टर चंद्रा ने शुक्रवार को मनासा विकासखण्ड के हाई स्कूल मजिरिया एवं नवोदय विद्यालय रामपुरा का निरीक्षण किया। उन्होने नवोदय विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं में छात्र-छात्राओं के साथ संवाद कर अध्यापन कार्य का जायजा लिया। साथ ही विद्यार्थियों से चर्चा कर, पाठ्यक्रम भविष्य के लिए निर्धारित लक्ष्य के बारे में पूछा और दैनिक पढ़ाई की रणनिति के बारे में चर्चा कर, उनके शैक्षणिक स्तर को परखा। कलेक्टर चंद्रा ने हाई स्कूल मजिरिया में कक्षा 11 वीं में पहॅुचकर विद्यार्थियों के साथ संवाद किया और शिक्षण कार्य का जायजा लिया। कलेक्टर चंद्रा ने विद्यार्थियों से कहा , कि अच्छे केरियर निर्माण के लिए कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा प्रथम पड़ाव हैं। अतरू सभी विद्यार्थी कक्षा 10वीं में मन लगाकर अच्छी पढ़ाई करें और अच्छे अंक हासिल कर उत्तीर्ण हो। उन्होने सभी छात्र-छात्राओं से 85 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ बोर्ड परीक्षाए उत्तीर्ण करने का लक्ष्य हासिल कर अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एसडीएम पवन बारिया, जिला शिक्षा अधिकारी एसएम मांगरिया, डीपीसी दिलीप व्यास एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।