NEWS : चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व बेंगू विधायक सुरेश धाकड़ ने की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट, पढ़े रेखा खाबिया की खबर

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व बेंगु विधायक सुरेश धाकड़ ने शनिवार को उदयपुर में डबोक एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शनिवार को बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी की 20 वी किश्त जारी करने एवं किसान संवाद कार्यक्रम तथा सलूम्बर जिले के धौलागढ़ में आयोजित कार्यक्रम से लोटने पर उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व बेंगु विधायक सुरेश धाकड़ ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात कर उनका उपरना पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान विधायक आक्या व विधायक धाकड़ ने मुख्यमंत्री से गत दिनो अतिवृष्टि से विधानसभा क्षैत्र चित्तौड़गढ़ व बेगुं के अनेक क्षैत्र में किसानो को हुए नुकसान की जानकारी देते हुए बताया की अतिवर्षा से किसानो के खेतो मेें पानी भर गया जिससे मक्का, मुंगफली, तिल्ली, उड़द, सोयाबीन, मुंग आदि मौसमी फसले गल कर खराब हो गई है। खेतो में पानी भर जाने से अनेक किसानो द्वारा खेतो में डाले गए खाद व बीज भी खराब हो गए है, जिससे किसानो की उम्मीदो को गहरा आघात लगा है तथा उन पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होने मुख्यमंत्री से किसानो के नुकसान की गिरदावरी करा राहत प्रदान कराने की मांग की। विधायक आक्या व विधायक धाकड़ ने मुख्यमंत्री से भेट के दौरान अतिवर्षा से विधानसभा क्षैत्र के अनेक गांवो में सड़के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी देते हुए बताया की अनेक गांवो का सम्पर्क मुख्य मार्ग से कट जाने से आवागमन में परेशानी आ रही है तथा ग्रामीणो का अपने गांव से बाहर निकलना दुभर हो गया है। उन्होने सड़क के दुरस्तीकरण कार्य हेतु बजट स्वीकृत कराने की मुख्यमंत्री से मांग की।