BIG NEWS : नीमच में विद्युत वितरण कंपनी कल फिर करेगी मेंटेनेंस का कार्य, इन फीडरों से जुड़े कई क्षेत्रों की आपूर्ति होगी प्रभावित, उपभोक्ताओं के लिए जारी किया कटौती का शेड्यूल, पढ़े खबर

August 2, 2025, 6:08 pm




नीमच। सहायक यंत्री (शहर) ने जानकारी दी है कि आगामी रविवार, 3 अगस्त 2025 को प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक 33 केवी नीमच फीडर से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विद्युतीकरण कार्य किया जाएगा। इस कारण 33/11 केवी नीमच फीडर का विद्युत प्रदाय अस्थायी रूप से बाधित रहेगा। इस अवधि में औद्योगिक फीडर, कनावटी जेल फीडर, भड़भड़िया फीडर से जुड़े स्कीम नं. 36 का कुछ भाग, कनावटी पुलिस लाइन,  औद्योगिक क्षेत्र, स्कीम नं. 36 ए, एचटी उपभोक्ता, आदित्य टाटा, सीलवेल, प्रोमटो टेक्नोटेक, फिल्टर को, परफेक्ट बायर, संतोष ट्रेडर्स, मंत्री ब्रदर्स, प्रेमचंद आदि प्रमुख क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी। विभाग ने बताया कि कार्य की आवश्यकता के अनुसार निर्धारित समय में बदलाव भी किया जा सकता है। 

संबंधित समाचार

VOICE OF MP