NEWS : वीर तेजा जाट छात्रावास चित्तौड़गढ़ में बैठक का आयोजन, भेरूलाल जाट पुनः ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित, लगा बधाईयों का तांता, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

August 2, 2025, 8:24 pm




चित्तौड़गढ़। जिला जाट समाज के ब्लॉक चित्तौड़गढ़ शहर के अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु आज वीर तेजा जाट छात्रावास चित्तौड़गढ़ में बैठक आयोजित की गई। चुनाव प्रभारी एवं पर्यवेक्षक जिला जाट समाज के जिला सचिव कैलाश चौधरी धनेत के निर्देशन में चुनाव संपन्न कराए गए कैलाश चौधरी ने निर्वाचन प्रक्रिया की अधिसूचना की जानकारी दी। ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए शहर ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष भेरूलाल जाट कुंभा नगर के नाम का प्रस्ताव सम्पत जाट अध्यापक मधुवन ने किया अनुमोदन डॉक्टर जगदीश चौधरी ने किया। जिस पर जिले के पदाधिकारी जिला प्रवक्ता गोवर्धन लाल जाट सहित शहर के समस्त जाट प्रबुद्ध नागरिकों की सहमति से पूर्व अध्यक्ष भेरूलाल जाट को पुनः ब्लॉक अध्यक्ष के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया। बैठक का संचालन रामजस चौधरी ने किया। बैठक में हरपाल सिंह राठी भंवर लाल चौधरी मावा रतन लाल डुंडा राधेश्याम चौधरी एईएन व प्रहलाद जाट एईएन, चित्तौड़ ग्रामीण अध्यक्ष पप्पू लाल जाट जगदीश जाट लाखा खेड़ा मोहनलाल जाट रणधीर सिंह सुहाग सुबेर सिंह मनीष लामरोड़, रामेश्वर लाल गुलाबचंद चंपालाल जाट मदनलाल नंद लाल जाट डॉ अरुण चौधरी मदन लाल फौजी राम लाल नोसर जाट सहित शहर के गणमान्य जाट समाज के नागरिक उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP