KHABAR : कलेक्टर अदिती गर्ग ने जिला चिकित्सालय से दो नवीन शव वाहनों को दिखाई हरी झंडी, शव परिवहन के लिए अब नहीं लगेगा कोई शुल्क, पढ़े रवि पोरवाल की खबर 

August 2, 2025, 12:47 pm




मंदसौर। कलेक्टर अदिती गर्ग ने जिला चिकित्सालय मंदसौर से दो नवीन शव वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मध्य प्रदेश शासन द्वारा जिले को दो अत्याधुनिक शव वाहन दिए गए हैं। अब जिले में शव परिवहन के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। ये दोनों शव वाहन जिले के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों, जैसे जिला चिकित्सालय और अन्य अस्पतालों में, किसी मरीज की मृत्यु होने पर उनके पार्थिव शरीर को उनके घर या श्मशान घाट तक सम्मानपूर्वक और निःशुल्क पहुंचाने की सुविधा प्रदान करेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर अदिती गर्ग ने कहा, यह जनहित में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह सेवा उन परिवारों के लिए बहुत मददगार होगी। जिन्हें दुःख की घड़ी में शव परिवहन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता था।ष् उन्होंने यह भी बताया कि यह सुविधा मध्य प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और मंदसौर जिले के लोगों के लिए एक बड़ी राहत है। यह नई सेवा जिला चिकित्सालय सहित अन्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में दिवंगत हुए रोगियों या दुर्घटना पीड़ितों के पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी। शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोविंद सिंह चौहान, सिविल सर्जन डॉ. बी. एल. रावत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक निलेश गर्ग, जिला चिकित्सालय के चिकित्सक, पत्रकार मौजूद थे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP