दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में मंगलवार को एक फेसबुक पोस्ट से बड़ा विवाद हो गया। अनीता लोहिया नाम की महिला के नाम से फेसबुक पर एक पोस्ट डाली गई, जिसमें पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पर गंभीर और आपत्तिजनक आरोप लगाए गए। यह पोस्ट दतिया कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती ने अपने व्हाट्सऐप ग्रुप में शेयर कर दी। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता नाराज हो गए और विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली थाने का घेराव किया।
बीजेपी जिलाध्यक्ष रघुवीर शरण कुशवाहा ने कहा कि जो नेता राजनीति में असफल हो जाते हैं, वे इस तरह की ओछी हरकतों पर उतर आते हैं। उनका कहना था कि पोस्ट शेयर करना न केवल नरोत्तम मिश्रा के चरित्र पर हमला है, बल्कि महिलाओं के प्रति गलत सोच भी दिखाता है।
विवाद के बाद खुद अनीता लोहिया अपने पति के साथ सामने आईं और पोस्ट से पूरी तरह किनारा कर लिया। उन्होंने कहा कि वह एट, जिला जालौन की रहने वाली हैं और उनकी फेसबुक आईडी हैक कर ली गई थी। किसी ने नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए, जिसकी वह कड़ी निंदा करती हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी।
दतिया पुलिस ने बताया कि महिला का बयान लेकर मामला साइबर सेल को भेजा जाएगा और जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कानूनी कदम उठाए जाएंगे।