दूदरसी। गांव दूदरसी में 15 अगस्त का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षाेल्लास और देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया। सरपंच विमला बाई शंभुलाल मेघवाल एवं उप सरपंच प्रेमलता अशोक कुमार पाटीदार ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय और ग्राम पंचायत भवन पर संयुक्त रूप से तिरंगा ध्वज फहराया और ध्वज वंदन किया। सुबह 7 बजे माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में झंडा वंदन हुआ, जिसके बाद प्रभात फेरी निकाली गई। इस फेरी में प्राथमिक विद्यालय के बालक-बालिकाएं तिरंगा और बैनर लेकर भारत माता की जय के नारों के साथ पूरे गांव में घूमे।
प्राथमिक विद्यालय में आयोजित मुख्य समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। बालिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। नन्हे-मुन्ने छात्रों ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण एक नाटक रहा, जिसमें सीमा पर तैनात सैनिक के बलिदान को भावपूर्ण तरीके से चित्रित किया गया। इस प्रस्तुति ने उपस्थित जनों की आंखें नम कर दीं।
कक्षा 8वीं और 5वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पूर्व शिक्षक आजाद शर्मा ने क्रमशः 1100 और 500 का पुरस्कार दिया। पूर्व सरपंच लक्ष्मी नारायण पाटीदार ने भी उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले छात्रों को 500 का पुरस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर सरपंच विमला बाई, उप सरपंच प्रेमलता पाटीदार, पूर्व सरपंच लक्ष्मी नारायण पाटीदार, नंदलाल पाटीदार, वरदीचंद बंजारा, विष्णु कुमार पाटीदार, प्रधानाध्यापक अनिल जैन, शिक्षक पुरोहित, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम, आशा कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नंदलाल पाटीदार ने किया और आभार प्रकट अध्यापिका कविता पाटीदार ने किया।