शाजापुर। जिले की काला पीपल तहसील के पी एम श्री शासकीय हाई चाकरोद में पर्यावरण संरक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। स्कूल प्राचार्य संतोष पाटीदार ने अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। कार्यशाला में पर्यावरण सुधार के लिए कई टिप्स दिए गए। हमारे आसपास कैसे सुधार करे कि गंदगी न हो, सब स्वच्छ रहे और कोरोना काल जैसी दिक्कत न आए। इन सभी बातों पर प्रकाश डाला गया। जिला पर्यावरण संयोजक मूल चंद वर्मा ने प्लास्टिक के दुरुपयोग का खुलासा किया और कहा कि जहां तक संभव हो प्लास्टिक तथा पॉलीथिन का उपयोग न करे। प्लास्टिक पॉलीथिन जहां मानव के लिए हानिकारक है वहीं इसको खाने से पालतू मवेशी जैसे गो माता आदि के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हे। आगे उन्होंने कहा कि उपयोग की हुई प्लास्टिक बोतल इधर उधर न फेंके। जिला शैक्षणिक संस्थान प्रमुख हुकुम सिंह देशप्रेमी ने पर्यावरण सुधार के कई टिप्स दिए और साथ ही पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कुछ कविताओं द्वारा विद्यार्थियों को ज्ञान गंगा में स्नान कराया। स्मार्ट कंप्यूटर के ऑनर और एन जी ओ प्रमुख केदार परमार ने स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ जीवन कहकर पर्यावरण सुरक्षा को चरितार्थ कर दिया। उन्होंने नेशनल स्टूडेंट पर्यावरण प्रतियोगिता करवाई जिसमें स्टाफ सहित सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। उक्त कार्यक्रम का संचालन डॉ हरीश सोनी ने किया था अंत में आभार सुरेश परमार ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सुरेश परमार, केदार सिंह राजपूत, अखिलेश शर्मा, पुष्पा सांवले, दिनेश सोलंकी, सुनील सिसोदिया, महेश राजपूत, यशस्विनी, गंगाराम मालवीय, आशा शर्मा आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।