रतनगढ़। स्वतंत्रता दिवस समारोह नगर परिषद द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी पुरानी पंचायत भवन, सब्जी मंडी परिसर में बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में नगर के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली, जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए सब्जी मंडी प्रांगण में पहुंची।
मुख्य कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष सुगना बाई कचरू मल गुर्जर ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से किया गया।
इस अवसर पर सभी विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक, नगर पालिका उपाध्यक्ष किरण देवी शिवनंदन छीपा, पार्षदगण तथा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में देशभक्ति का उल्लास और उत्साह देखने लायक था।