शहडोल। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिलेभर में उत्सव का माहौल है हाथों में रंग विरंगे तिरंगा लिए स्कूली बच्चे सुबह से ही सड़कों पर दिखाई देने लगे। शासकीय कार्यालयों, प्राइवेट संस्थाओं में तड़के सुबह ध्वजारोहण हुआ। राष्ट्रगान व मध्यप्रदेश गान के साथ धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस शहर की सड़कों पर युवाओं की टोलियां नाचते-गाते गुजरती देखी गईं।
जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत चरहेट में बड़े धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस उप सरपंच के द्वारा किया गया। ध्वजा रोहण और संदेश का वाचन किया गया। स्कूली बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी व झांकियां निकालीं। इस वर्ष सांस्कृतिक गतिविधायों में छात्रों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता का संदेश दिया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में जनप्रतिनिधि के साथ ग्रामीण जन उपस्थिति रहें।