मनासा। देवरी खवासा में शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षाेल्लास और देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गांव के सभी विद्यालय शासकीय हाई स्कूल, शासकीय माध्यमिक विद्यालय, शासकीय प्राथमिक विद्यालय, गैलेक्सी लिटिल स्टार, ज्ञानोदय विद्या मंदिर और सनातन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई, जो गांव के मुख्य मार्ग से होती हुई बस स्टैंड स्थित स्वराज भवन पहुंची। यहां सरपंच प्रतिनिधि अंबाराम गुर्जर ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद रैली माध्यमिक विद्यालय परिसर पहुंची, जहां विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रियंका देवड़ा ने तिरंगा फहराया।
इस मौके पर शिवकन्या अंबाराम गुर्जर, बद्रीलाल गुर्जर, विवेक पाटीदार, विष्णुलाल कारपेंटर, मोहनलाल नागदा, कालूराम शर्मा, मदनलाल पाटीदार, रामबिलास पाटीदार सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती एवं शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय के बच्चों ने मंच पर देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के समापन पर युवा मित्र मंडल द्वारा परंपरानुसार सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए सहभोज का आयोजन किया गया।