रतलाम। जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड में हो रहा है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और रतलाम जिला प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान हुआ, इसके बाद मुख्य अतिथि शाह ने परेड का निरीक्षण किया, हर्ष फायर और मार्च पास्ट हुआगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का लाइव प्रसारण किया गया। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री शाह ने बधाई संदेश का वाचन किया।
मंत्री शाह ने किया बच्चों का अभिवादन
ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान हुआ, इसके बाद मुख्य अतिथि मंत्री विजय शाह ने ध्वजारोहण किया। खुली जीप में सवार होकर परेड की सलामी ली। स्कूली विद्यार्थियों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। परेड के बाद हर्ष फायर हुआ।
कार्यक्रम में दिखी ऑपरेशन सिंदूर की झलक
रतलाम में ध्वजारोहण के मुख्य कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर की झलक देखने को मिली। सांदीपनी हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने पहले पहलगाम घटना की प्रस्तुति दी, इसके बाद पीएम के फोटो के साथ ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया गया।
सम्मान एवं पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम में पहली बार देहदान व अंगदान करने वालों के परिजनों को सम्मान किया गया। साथ ही लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान भी हुआ। स्कूली विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। पुरस्कार भी वितरण किए गया। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस पर समर्थकों के साथ फोटो खिंचवाई। कुछ देर बाद डोसी गांव में स्कूल में भोजन करने जाएंगे
मथुरा जाएंगे प्रभारी मंत्री
प्रभारी मंत्री शाह दोपहर 2.30 बजे रतलाम से ट्रेन के द्वारा मथुरा जाएंगे।
डीआरएम ने किया ध्वजारोहण
रतलाम रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय (डीआरएम ऑफिस) में डीआरएम अश्वनी कुमार ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल परेड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के अंत में डीआएरएम उत्कृष्ट कार्य करने वाले 41 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया।